आकस्मिक दुर्घटना या बीमारी कब किसे हो जाए कोई नहीं जानता। दवा की जरूरत भी कब किसे हो जाए उस समय डॉक्टर, हॉस्पिटल, दवाइयां तुरंत आपको उपलब्ध हो जाए यह भी कहा नहीं जा सकता। प्रत्येक व्यक्ति को सामान्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं ज्ञान जरूर रहना चाहिए। स्वास्थ्य के प्रति ज्ञान, जागरूकता एवं प्राथमिक चिकित्सा में उपयोगी होम्योपैथिक दवाइयों की उपलब्धता यदि आपके पास है तो विषम परिस्थिति में यह आपको काफी सहायक सिद्ध होंगे। स्वास्थ्य के प्रति ज्ञान इमरजेंसी में मरीज को गंभीर होने से बचा लेती है।
आप यदि सफर में हैं, या रात में, दस्त होने लगी, उल्टी होने लगी , पेट दर्द हो गया, कोई मधुमक्खी ने काट लिया या कुछ अचानक हो गया । डॉक्टर , दवाइयां या जाने के संसाधन आपके पास उपलब्ध नहीं है, तब क्या करेंगे ? एक छोटी सी होने वाली बीमारी का तुरंत प्राथमिक इलाज नहीं किया तब वह गंभीर रूप ले सकता है।
हमारा उद्देश्य आपको घर पर ही प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराना है एवं छोटी-छोटी बीमारी जिसे आप घर पर ही हमारे डॉक्टर से परामर्श लेकर प्राथमिक चिकित्सा ले सकते हैं। आपका घर पर किया जाने वाला प्राथमिक उपचार आपको मेडिकल इमरजेंसी होने से बचाएगा एवं डॉक्टर के आने तक मरीज को खतरे से बाहर निकालने में मददगार साबित होगा।
हमने 50 से अधिक ऐसी बीमारी जिसका सामना अक्सर करना पड़ता है, आप इसके लिए डॉक्टरी शुल्क एवं दवाइयों में काफी खर्च भी कर देते हैं। जबकि सामान्य अवस्था में एक से दो खुराक में ही आपका कष्ट दूर हो सकता है या कम हो सकता है। जैसे साधारण चोट लग गया, खट्टी डकार, सामान्य बुखार , पेशाब में जलन, बदन-दर्द जैसी अनेकों बीमारियां जिसे घर पर ही ठीक किया जा सकता है।
किसी भी बीमारी के दो पहलू होते हैं एक साधारण और एक गंभीर होना . जैसे पेशाब में जलन एक सामान्य लक्षण है जो एक दो खुराक में भी ठीक किया जा सकता है। डॉक्टर के डायग्नोसिस करने पर वह इंफेक्शन, पेशाब के थैली की सूजन, पथरी आदि बहुत कुछ सामने आ सकता है । एक साधारण गैस दिखने वाले लक्षण अनेक दूसरे बीमारी के लक्षण हो सकते हैं।
हमारा फर्स्ट फैमिली डॉक्टर नाम रखने का उद्देश्य ही है कि आपको सही सलाह भी देना ताकि सामान्य दिखने वाले लक्षण सामान्य है या गंभीर बीमारी के प्राथमिक लक्षण है, इससे आप समय पूर्व ही कम समय में बीमारी से ठीक हो सकते हैं।
हमने फैमिली फर्स्ट एड बॉक्स में 30 होम्योपैथिक दवा रखी है, ताकि तकलीफ की स्थिति में दवा तुरंत उपलब्ध हो सके। होम्योपैथिक दवा का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। यह तुरंत असरदायक एवं सभी उम्र वालों के लिए फायदेमंद है।
होम्योपैथिक फर्स्ट एड बॉक्स में दवा के साथ एक गाइडबुक भी दिया जा रहा है। संयोगवश डॉक्टर के उपलब्ध नहीं रहने पर यह समय पर सहयोगी होगी।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, घर पर ही कम खर्च में प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराना एवं होम्योपैथी को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना यही हमारा उद्देश्य है। हमें आशा है आपका सहयोग होम्योपैथिक को मिलता रहेगा।
धन्यवाद
डॉ वत्सल होम्योपैथिक टीम
List of possible diseases treated by First Aid Medicine Box
सामान्य बुखार
बदन दर्द
सिर दर्द
लू लग जाना
थकान/ कमजोरी
चोट, मोच , चुभ जाना
चक्कर आना
मधुमक्खी काटना
जल जाना
यात्रा के दौरान उल्टी
आंख आना (कंजेक्टिवाइटिस)
सर्दी-जुकाम ,छींके
पलकों की गुलेरी
कान दर्द
फोड़ा फुंसी (बालतोड़)
पित्ती (Urticaria)
खांसी
गला दर्द/ सूजन
आवाज भारी
टॉन्सिल में सूजन
नाक से खून आना
अपच/ खट्टी डकार आना
दस्त
पेट दर्द
पेचिश
एसिडिटी
फूड प्वाइजनिंग
हिचकी
मासिक में दर्द
बच्चों के दांत निकलते समय का कष्ट और उनकी बीमारियां
बच्चों का दूध नहीं पचना
बच्चों का दस्त
बच्चों का कब्ज
बच्चों का गैस
अपच, बच्चों का पेट दर्द
बच्चों की उल्टी
कृमि
बच्चों का रोना, चिड़चिड़ाना
पेशाब में जलन
गुदाद्वार में जलन, दर्द
मानसिक सदमा, घबराहट
मुंह में छाले
दांत दर्द